May 7, 2023

गिल को तब यूं कड़ी प्रैक्टिस कराते थे पिता, लोग बताते थे पागल

अभिषेक गुप्ता

IPL में GT के शुभमन गिल ने LSG के खिलाफ 7 मई 2023 को शानदार अर्धशतक जड़ा।

Credit: AP

51 बॉल पर गिल ने 94 रन बनाए, जिसमें सात छक्के थे। वह 184.31 स्ट्राइक रेट से खेले।

Credit: AP

शुभमन भले ही अब बहुत अच्छा खेलते हो, पर इसके पीछे उनकी कड़ी ट्रेनिंग रही है।

Credit: AP

दरअसल, गिल को कभी उनके पिता खेत के बीचो-बीच डंडे से प्रैक्टिस कराया करते थे।

Credit: AP

गिल के पिता तब वहां एक पीपा रख देते थे और दूसरे बच्चों से कहते इस पर गेंद मारो।

Credit: AP

वह एक तरह से उन्हें चैलेंज देते थे कि जो गेंद पीपे पर मार लेगा उसे 100 रुपए मिलेंगे।

Credit: AP

पिता यह तक कहते थे कि चाहे तेज गेंद फेंको या फिर एक्शन करो...पर गेंद पीपे पर लगे।

Credit: AP

रोचक बात यह है कि गिल इस दौरान बैटिंग करते थे और वह पतले से डंडे से खेलते थे।

Credit: AP

पिता मानते थे कि जब डंडे से कड़ी प्रैक्टिस होगी तब बल्ले से खेलना आसान हो जाएगा।

Credit: AP

हालांकि, पड़ोस के और बाकी लोग कहा करते थे कि इनका पूरा घर क्रिकेट के लिए पगला गया है।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीम जर्सी में भी हीरो से कम नहीं लगते हार्दिक पंड्या, ऐसा है स्टाइल स्टेटमेंट

ऐसी और स्टोरीज देखें