May 7, 2023
जडेजा की जब अंग्रेजी में सिट्टी-पिट्टी हो गई थी गुल
अभिषेक गुप्ता
ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा IPL में CSK के प्लेयर हैं।
Credit: IANS
भले ही वह अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं, पर पहले ऐसा नहीं था।
Credit: IANS
जड्डू की कभी अंग्रेजी के नाम पर सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती थी।
Credit: IANS
आइए, जानते हैं जडेजा की अंग्रेजी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा:
Credit: IANS
टीम इंडिया तब श्रीलंका के खिलाफ कटक में खेल रही थी।
Credit: IANS
रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में चार विकेट लिए थे।
Credit: IANS
ऐसे में उन्हें संभावना थी कि मैन ऑफ दि मैच अवॉर्ड उन्हें मिलेगा।
Credit: IANS
हालांकि, वह मैच प्रेजेंटेशन में अंग्रेजी के सवालों को लेकर चिंतित थे।
Credit: IANS
यही वजह थी कि वह इससे पहले खास तैयारी करने लगे थे।
Credit: IANS
वह तब खुद से ही अंग्रेजी में सवाल जवाब करने लगे थे।
Credit: IANS
इस बीच, कमरे में केटरिंग वाले उन्हें देखकर भ्रमित हो गए।
Credit: IANS
केटरिंग वालों को लगा कि सर जडेजा को कुछ चाहिए।
Credit: IANS
बाद में उन्होंने बताया कि नहीं-नहीं...उन्हें कुछ सामान नहीं चाहिए।
Credit: IANS
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जीवा के स्टेडियम पहुंचते ही खत्म हुआ धोनी के 13 साल का इंतजार
ऐसी और स्टोरीज देखें