May 7, 2023

IPL चियरलीडर्स की होती है मौज! काम के दौरान मिलता है ये सब

अभिषेक गुप्ता

IPL मैच में खिलाड़ियों के शॉट्स के साथ चियरलीडर्स भी आकर्षण का केंद्र होती हैं।

Credit: IANS

ये डांस के जरिए न सिर्फ टीम-फैंस का मनोबल बढ़ाती हैं, बल्कि मनोरंजन भी करती हैं।

Credit: IANS

अधिकतर चियरलीडर्स फिरंगी (विदेशी) होती हैं, जबकि कुछ इंडियन रहती हैं।

Credit: IANS

अधिकतर चियरलीडर्स फिरंगी (विदेशी) होती हैं, जबकि कुछ इंडियन रहती हैं।

Credit: IANS

वैसे, इन चियरलीडर्स की जॉब बड़ी ही मौज वाली कही जा सकती है।

Credit: IANS

इन्हें इस काम के साथ अच्छे पैसों के साथ कई सुविधाएं भी मिलती हैं।

Credit: IANS

सूत्रों की मानें तो एक चियरलीडर प्रति मैच 14 हजार से 17 हजार तक की कमाई करती है।

Credit: IANS

CSK, PBKS, SRH और DC की चियरलीडर्स को एक मैच के लिए 12 हजार रुपए तक मिलते हैं।

Credit: IANS

वहीं, MI और RCB चियरलीडर्स को एक मैच के लिए 20 हजार रुपए देते हैं।

Credit: IANS

जानकारी के मुताबिक, SRK की KKR अपनी चियरलीडर्स को 24 हजार रुपए तक देता है।

Credit: IANS

यही नहीं, इस रकम के अलावा इन चियरलीडर्स को बोनस भी मिलता है।

Credit: IANS

हालांकि, बोनस उनकी परफॉर्मेंस और टीम की मैच में जीत पर निर्भर करता है।

Credit: IANS

तय रकम, बोनस के बाद कुछ और बेनेफिट्स (लाभ) भी इन लड़कियों को दिए जाते हैं।

Credit: IANS

चियरलीडर्स का काम करने वाली इन लड़कियों को लग्जरी होटलों में ठहराया जाता है।

Credit: IANS

टीम की ओर से हर रोज इनके खाने का बंदोबस्त भी रहता है।

Credit: IANS

वैसे, आईपीएल में चियरलीडर का काम पाना बहुत कठिन माना जाता है।

Credit: IANS

आईपीएल में सेलेक्शन कई इंटरव्यू और रिव्यू के बाद किया जाता है।

Credit: IANS

चियरलीडर के पास डांस, मॉडलिंग और भीड़ के सामने परफॉर्म करने में अनुभव मांगा जाता है।

Credit: IANS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस विकेटकीपर की वाइफ है बेहद खूबसूरत

ऐसी और स्टोरीज देखें