Jan 19, 2023

किसान पिता का वो एक कदम, जिससे भारतीय क्रिकेट को मिले शुभमन गिल

शिवम अवस्थी

कहां हुआ जन्म?

वनडे में सबसे कम उम्र में 200 बनाने वाले शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फजिल्का में हुआ था।

Credit: Instagram

इस उम्र में थाम लिया था बल्ला

शुभमन गिल 3 साल की उम्र में ही बैट-बॉल वाले खिलौनों से खेलते थे। यही नहीं, वो उसको अपने साथ रखकर सोया भी करते थे।

Credit: Instagram

किसान पिता का संघर्ष

शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह पंजाब के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते थे और किसान थे।

Credit: Instagram

खेत को बना दिया मैदान

शुभमन के पिता ने अपने बेटे का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करने के लिए अपने खेत को मैदान में तब्दील कर दिया था। ताकि शुभमन अभ्यास कर सकें।

Credit: Instagram

बेटे को आउट करो, 100 रुपये ले जाओ

लखविंदर सिंह उस मैदान में गांव के बच्चों को बुलाकर गेंदबाजी कराते थे। चुनौती ये थी कि जो शुभमन का विकेट लेगा उसको 100 रुपये दिए जाएंगे।

Credit: Instagram

किसानी, गांव सब छोड़ा, मोहाली आए

अपने बेटे को उच्च स्तरीय क्रिकेटर बनाने के लिए लखविंदर ने गांव-किसानी सब छोड़कर मोहाली में रहने का फैसला ले लिया।

Credit: Instagram

स्कूल से पीसीए अकादमी तक

शुभमन गिल शुरुआत में अपने स्कूल के लिए खेले और बाद में पिता ने उनका दाखिला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की अकादमी में करा दिया।

Credit: Instagram

अब भी शुभमन के अंदर है एक 'किसान'

शुभमन गिल की बचपन से ही खेती में दिलचस्पी थी। वो आज भी अपने गांव से जुड़े रहकर खेती बरकरार रखना चाहते हैं।

Credit: Instagram

एक मैच ने बदल दिया सब कुछ

उन्होंने अंडर-16 राज्य क्रिकेट (विजय मर्चेंट ट्रॉफी) के पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर किए और फिर पीछे नहीं मुड़े।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: शुभमन गिल: दोहरे शतक के साथ रिकॉर्ड्स के शिखर पर