Jul 2, 2023

दिलेरी से चोटिल नाथन लॉयन ने जीते दिल

Navin Chauhan

फील्डिंग के दौरान लॉयन हुए चोटिल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन नॉथन लॉयन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

Credit: AP

पिंडली में लगी थी चोट

लॉयन की दाहिनी पिंडली में चोट लगी थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

Credit: AP

जांच में पता चला गंभीर है चोट

जांच के बाद मालूम चला की लॉयन की चोट गंभीर है और वो मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे।

Credit: AP

बैसाखी के सहारे मैदान पहुंचे

तीसरे दिन लॉयन टीम के साथ स्टेडियम पहुंचे और बैसाखी के सहारे चलते नजर आए।

Credit: AP

मैच में आगे नहीं खेलने की आई खबर

ऐसे में खबर आई की लॉयन लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो गए हैं और वो अब मैदान पर इस मैच में खेलने नहीं उतरेंगे।

Credit: AP

चोटिल होने के बावजूद की बैटिंग

मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। तब लॉयन ने मैदान पर उतरने का फैसला किया।

Credit: AP

किया दिलेर फैसला

नाथन लॉयन बल्लेबाजी करने एक पैर के बल कंगारू की तरह उछलते हुए मैदान में पहुंचे।

Credit: AP

मिला स्टैंडिंग ओवेशन

उन्हें मैदान में बल्लेबाजी करता जाता देख लॉर्ड्स के मैदान में उपस्थित सभी दर्शकों ने खड़े होकर उनकी हौसला अफजाई की।

Credit: AP

एक पैर पर खड़े होकर की बैटिंग

बल्लेबाजी के दौरान लॉयन एक पैर के बल खड़े होकर बल्ला चलाते दिखे।

Credit: AP

पारी में जड़ा एक चौका

लॉयन ने बल्लेबाजी के दौरान कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर एक चौका भी जड़ा। 13 गेंद पर 4 रन बनाकर लॉयन आउट हुए।

Credit: AP

10वें विकेट के लिए जोड़े 15 रन

लॉयन ने 10वें विकेट के लिए मिचेल स्टार्क के साथ 15 रन की अहम साझेदारी की और टीम की लीड को 370 रन तक पहुंचाया।

Credit: AP

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी की प्रशंसा

लॉयन आउट होने के बाद जब पवेलियन लौट रहे थे तब इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी उनके जज्बे की तारीफ करके उनकी पीठ थपथपाई।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में रच दिया इतिहास