Jul 29, 2023

जानिए कौन है ODI में भारत का असली 'किंग ऑफ चेज'

Navin Chauhan

एमएस धोनी-47

एमएस धोनी भारत के असली किंग ऑफ चेज हैं वो वनडे करियर में 47 बार टीम की जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

Credit: ICC-Twitter

विराट कोहली-30

विराट कोहली चेज में रन बनाने में मास्टर हैं लेकिन वो अबतक केवल 30 बार ही टीम को जीत दिलाकर नाबाद रहे हैं।

Credit: ICC-Twitter

मोहम्मद अजहरुद्दीन-30

मोहम्मद अजहरुद्दीन भी विराट की बराबरी पर हैं वो भी वनडे में 30 बार टीम को जीत दिलाकर नाबाद रहे थे।

Credit: ICC-Twitter

सुरेश रैना-27

इस सूची में तीसरे पायदान पर सुरेश रैना हैं। रैना टीम इंडिया को वनडे में 27 बार जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

Credit: ICC-Twitter

युवराज सिंह-27

युवराज सिंह भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं लेकिन वो वनडे में केवल 27 बार टीम की जीत में नाबाद रहे।

Credit: ICC-Twitter

रोहित शर्मा-25

हिटमैन रोहित शर्मा वनडे करियर में 25 बार टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। वो चौथे पायदान पर हैं।

Credit: ICC-Twitter

सचिन तेंदुलकर-25

सचिन तेंदुलकर ने करियर में ढेरों रन बनाए लेकिन वो केवल 25 बार भारतीय टीम की वनडे फॉर्मेट में जीत में नाबाद रहे। वो भी चौथे पायदान पर हैं।

Credit: ICC-Twitter

दिनेश कार्तिक-18

दिनेश कार्तिक वनडे में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा बार नाबाद रहते हुए जीत दिलाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 18 बार करियर में ऐसा किया।

Credit: ICC-Twitter

राहुल द्रविड़-17

टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ अपने वनडे करियर में भारतीय टीम के लिए सक्सेसफुल रन चेज में 17 बार नाबाद रहे।

Credit: ICC-Twitter

कपिल देव-17

हरियाणा हरिकेन कपिल देव अपने वनडे करियर में 17 बार भारतीय टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। वो भारतीय खिलाड़ियों की सूची में सातवें नंबर पर हैं।

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: वैंकी का रिकॉर्ड तोड़ने से 3 कदम दूर हैं सर जडेजा