Aug 4, 2023
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 4 रन से हार गई
Navin Chauhanदुनिया की नंबर 1 टीम 7वें नंबर की टीम के खिलाफ 150 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी
मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
मेजबान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया।
विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 48(32) रन कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बनाए।
वहीं निकोलस पूरन ने 34 गेंद में 41 रन की आतिशी पारी खेली।
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
शुभमन गिल 3 और ईशान किशन 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 41 रन की साझेदारी हुई।
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के होल्डर की गेंद पर आउट होते ही बाजी पलटती दिखी।
हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के 113 रन के स्कोर पर आउट होते ही मुश्किलें बढ़ गईं।
Iदौरे पर पहला मैच खेल रहे अक्षर पटेल भी भारतीय टीम की हार को नहीं टाल सके।
अर्शदीप ने अंतिम ओवरों में कुछ शॉट जड़कर भारत को जीत दिलाने की कोशिश की।
लेकिन अंतिम ओवर में 10 रन बनाने का उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ।
इस हार के साथ ही टीम इंडिया 5 मैच की सारीज में विंडीज के खिलाफ 0-1 से पिछड़ गई है।
जेसन होल्डर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 6 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायल लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
Thanks For Reading!
Next: T20I डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने टॉप-5 वाले भारतीय
Find out More