Feb 11, 2024
16 साल के IPL इतिहास में टॉप थ्री भारतीय ऑलराउंडर
समीर कुमार ठाकुरदुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग IPL के 16 साल पूरे हो चुके हैं।
इन 16 सालों में इस लीग ने 3 बड़े भारतीय ऑलराउंडर को बड़ा बनते देखा है।
पहले नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं जो इस सीजन मुंबई की कप्तानी करेंगे।
बल्लेबाजी में हार्दिक ने 123 मैच में 2,309 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक 53 विकेट ले चुके हैं।
दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा हैं।
बल्लेबाजी में जडेजा ने 226 मैच में 2,692 रन बनाए हैं।
जडेजा ने गेंदबाजी में 152 विकेट चटकाए हैं।
तीसरे नंबर पर यूसुफ पठान हैं।
174 मैच में पठान ने 3,204 रन बनाए हैं और 42 विकेट चटकाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: T20i में सबसे बड़ी नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले प्लेयर
Find out More