Nov 30, 2023
इस समय भारत में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी20 विश्व कप 2024 को देखते हुए अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम में टी20 क्रिकेट का ही दबदबा रहने वाला है।
Credit: AP
घरेलू जमीन पर विश्व कप 2023 और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टी20 सीरीज खेलने के बाद अब टीम इंडिया सरहद पार सीरीज के लिए कमर कस रही है। दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने घर में भारतीय टीम का इंतजार कर रही है।
Credit: AP
वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर सेमीफाइनल हारकर फाइनल तक ना पहुंचने का दर्द तो होगा, लेकिन अब जब टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका भारत के सामने होगा तो लक्ष्य टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी होगा।
Credit: AP
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त करते ही दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी जहां उन्हें तीनों प्रारूप में सीरीज खेलनी है। शुरुआत टी20 से होगी। तो आइए आपको बताते हैं तीन टी20 मैचों की सीरीज का कार्यक्रम।
Credit: AP
भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर (रविवार) को डरबन के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
Credit: AP
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 12 दिसंबर (मंगलवार) को केबरहा में आयोजित होगा। ये मुकाबला भारतीय समय मुताबिक रात 8.30 बजे से शुरू होगा।
Credit: AP
टीम इंडिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच 14 दिसंबर (गुरुवार) को जोहानिसबर्ग में होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा। टॉस 8 बजे होगा।
Credit: AP
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें 13 मैच टीम इंडिया ने जीते, वहीं 10 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम विजयी रही, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था।
Credit: AP
टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन भी होगा। ये मैच दिसंबर की 17, 19 और 21 तारीख को खेले जाएंगे।
Credit: AP
जब वनडे सीरीज खत्म हो जाएगी तब दोनों टीमें सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट की सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज में दो मुकाबले होंगे। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर और दूसरे टेस्ट की शुरुआत 3 जनवरी 2024 को केपटाउन के ग्राउंड पर होगी।
Credit: AP
Thanks For Reading!