Oct 14, 2023

India vs Pakistan से पहले WC ट्रॉफी ले पहुंचे 'क्रिकेट के भगवान', देखते रह गए फैंस

अभिषेक गुप्ता

इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को रोमांचक मैच हुआ।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मैच से पहले विश्व कप की ट्रॉफी सचिन तेंदुलकर लेकर मैदान में आए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह जब ग्राउंड में आ रहे थे तब फैंस सचिन-सचिन के नारे लगा रहे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सनग्लासेज़ और कोटी में सचिन का स्मार्ट लुक देख लोग गदगद नजर आए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

क्रिकेट के भगवान और पूर्व बैटर का उस दौरान अंदाज देखने लायक था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

खचाखच भरे मैदान में इस दौरान फैंस उनके लिए चियर करते दिखे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दोनों टीम्स के कप्तानों और प्लेयर्स के साथ मैदान में कुछ बच्चे भी आए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इन बच्चों ने मैच से पहले नेशनल एंथम सेरेमनी में भी हिस्सा लिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी सचिन कभी कोहली, World Cup मैचों में पाक के खिलाफ कौन रहा बेस्ट स्कोरर

ऐसी और स्टोरीज देखें