Jan 14, 2024
SENA कंट्री में भारत पर भारी है पाकिस्तान, देखें आंकड़े
समीर कुमार ठाकुरSENA कंट्री में टीम इंडिया ने 7 सीरीज जीते हैं।
SENA कंट्री में भारत की तुलना में पाकिस्तान ने 10 सीरीज जीते हैं।
भारत ने SENA कंट्री में 35 सीरीज में हार का सामना किया।
टीम इंडिया की तुलना में पाकिस्तान ने 27 सीरीज में हार का सामना किया।
भारत ने इन चार देशों में 9 सीरीज ड्रॉ पर खत्म किए हैं।
पाकिस्तान ने SENA कंट्री में खेले गए 13 सीरीज में ड्रॉ किया।
इस प्रकार पाकिस्ताम की टीम SENA कंट्री में भारत पर भारी रही है।
इसके बावजूद पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का प्रदर्शन पाकिस्तान से बेहतर रहा है।
टीम इंडिया एकमात्र एशियन टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है।
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज 0-3 से गंवाना पड़ा था।
Thanks For Reading!
Next: IPL के पहले सुपरस्टार ने लिया क्रिकेट से संन्यास
Find out More