Sep 2, 2023
एशिया कप इतिहास में भारत-पाक के बीच नहीं हुई ऐसी भिड़ंत
Navin Chauhanभारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को एशिया कप 2023 के लीग दौर में भिड़ंत हो रही है।
पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का इतिहास दोनों देशों की तकरीबन आजादी जितना पुराना है।
दोनों देशों के बीच शुरुआती दौर से ही कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली।
शुरुआती दौर में पाकिस्तान का पलड़ा अधिकांश समय भारत पर भारी रहा है।
1984 में एशिया कप के आगाज के बाद दोनों के बीच एशियाई बादशाहत की जंग चलती रही।
भारतीय टीम 7 बार(6 वनडे, एक टी20) तो पाकिस्तान केवल दो बार एशिया कप चैंपियन बनी।
टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमों की खिताब के लिए फाइनल में कभी भिड़ंत नहीं हुई।
इस बार दोनों टीमों के एशिया कप के फाइनल में टकराने की पूरी संभावना है।
अगर दोनों के बीच फाइनल में भिड़ंत हुई तो 3 महामुकाबले देखने को मिलेंगे
Thanks For Reading!
Next: एशिया कप जर्सी में क्यों नहीं लिखा है होस्ट पाकिस्तान का नाम
Find out More