Oct 14, 2023

Ind vs Pak: हार्दिक पंड्या ने बॉल से की बात, फिर यूं विकेट ले दिखाई करामात

अभिषेक गुप्ता

इंडिया और पाकिस्तान के मैच में हार्दिक पंड्या ने दो विकेट झटके।

Credit: AP

हालांकि, इमाम-उल-हक का लिया उनका विकेट चर्चा में रहा।

Credit: AP

बॉल फेंकने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी तसवीर वायरल हुई।

Credit: AP

मैदान में वह इस दौरान गेंद से वह कुछ बातें करते नजर आए थे।

Credit: AP

पंड्या ने तब जोश और गुस्से में गेंद की ओर फूंक भी मारी थी।

Credit: AP

हक को गेंद फेंकने के बाद वह बल्ले से लड़कर विकेटकीपर केएल के पास गई।

Credit: AP

ऐसे में इमाम उल हक कुल 36 रन पर कैच आउट हो गए।

Credit: AP

सोशल मीडिया पर हार्दिक की इसी करामात से जुड़े फोटो-वीडियो वायरल हुए।

Credit: AP

मजे में लोग बोले- शायद उन्होंने "चैन कुली की, मैन कुली की" बोला होगा।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महामुकाबले में किन भारतीय गेंदबाजों ने किया पाक बल्लेबाजों का शिकार

ऐसी और स्टोरीज देखें