Jan 4, 2024
केपटाउन में टूटते-टूटते बचा 122 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड
Navin Chauhanकेपटाउन टेस्ट का पहला दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों के नाम रहा।
IND vs SA Live Scoreभारत-द. अफ्रीका के बीच बुधवार से सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हुआ।
भारतीय गेंदबाजों ने पहले मेजबान टीम को 55 रन पर ढेर कर दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का भी हाल बेहाल हो गया।
टीम इंडिया पहली पारी में तीसरे सत्र में 153 रन पर आउट हो गई।
इसके बाद दोबारा बल्लेबाजी करते हुए द.अफ्रीका ने 3 विकेट पर 62 रन बनाए।
दिन में 75 ओवर के खेल में कुल 270 रन बने और 23 विकेट गिरे।
ऐसी घातक गेंदबाजी के बाद केपटाउन टेस्ट को रिकॉर्ड बुक्स में जगह मिल गई।
ये किसी टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
1902 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट के पहले दिन 25 विकेट गिरे थे।
केपटाउन टेस्ट में गेंदबाज उस रिकॉर्ड को तोड़ने से 3 विकेट से चूक गए।
1890 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट के पहले दिन 22 विकेट गिरे थे।
वहीं 1951 में ऑस्ट्रेलिया-विंडीज के बीच खेले गए टेस्ट के पहले दिन भी 22 विकेट गिरे।
Thanks For Reading!
Next: पिच ने कर दिया मोए मोए, 75 ओवर में ढेर हुए 23 बल्लेबाज
Find out More