T20 WC से पहले भारत को सुधारना है ये 5 कमजोरी

By: Medha Chawla
Sep 25, 2022

टी20 वर्ल्‍ड कप

ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्‍टूबर से 13 नवंबर 2022 तक टी20 वर्ल्‍ड कप खेला जाएगा। भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Credit: Times Now Digital

भारतीय टीम की कमजोरियां

टी20 वर्ल्‍ड कप में शिरकत करने से पहले भारतीय टीम को अपनी कई कमजोरियों से पार पाना होगा। आगे की स्‍लाइड्स में देखिए कि क्‍या हैं भारतीय टीम की मुसीबतें।

Credit: Times Now Digital

सही टॉप ऑर्डर

भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा? विराट कोहली उपयुक्‍त विकल्‍प हैं? भारत का मिडिल ऑर्डर मजबूत है, लेकिन टॉप ऑर्डर की समस्‍या बनी हुई है कि कौन सही दावेदार है। इसका हल खोजना होगा।

Credit: Times Now Digital

कौन होगा फिनिशर?

दिनेश कार्तिक ने खुद को फिनिशर के रूप में स्‍थापित किया है। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी इसके दावेदार बने हुए हैं। पंत या कार्तिक में से कौन उपयुक्‍त है? जडेजा का विकल्‍प सही कौन साबित होगा? भारत को इस सवाल का हल खोजना है।

Credit: Times Now Digital

फील्डिंग में सुधार

भारतीय टीम की फील्डिंग अच्‍छी मानी जाती रही, लेकिन एशिया कप से देखने को मिला कि काफी कैच टपकाए जा रहे हैं। मोहाली में भी कई कैच छोड़े गए। टीम इंडिया को जल्‍द ही इस कमजोरी को दूर करना होगा।

Credit: Times Now Digital

तीसरे गेंदबाज का विकल्‍प

हर्षल पटेल चोट के बाद लौटे और प्रभावित नहीं कर सके। अर्शदीप सिंह बाहर बैठे हैं। भुवनेश्‍वर कुमार की लय बिगड़ी हुई है। भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना होगा। हर्षल या अर्शदीप में से किसी एक का चयन करना जरूरी है। इस समस्‍या का समाधान खोजना जरूरी।

Credit: Times Now Digital

अंतिम ओवरों की गेंदबाजी

यह भी चिंता का प्रमुख विषय है। भुवनेश्‍वर कुमार और हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए। अंतिम ओवरों में गेंदबाजी की कमजोरी को सुधारना जरूरी।

Credit: TN Sports Desk

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महिला क्रिकेट की नई ग्‍लैमर गर्ल

ऐसी और स्टोरीज देखें