Dec 1, 2023

​भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, बन गई T20 की सबसे सफल टीम

Siddharth Sharma

​ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मैच में भारत ने मात दे दी है।

Credit: AP

​इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 कब्जा जमा लिया है।

Credit: AP

​इसके साथ भारत ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Credit: AP

​वे टी20 इंटरनेशनल की सबसे सफल टीम बन गई है।

Credit: AP

​भारत की टी20 में 213 मैचों में 136 जीत हो गई है।

Credit: AP

​उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान को मात दे दी है।

Credit: ICC-Twitter

​पाकिस्तान की 226 टी20 मैच में 135 जीत है।

Credit: ICC-Twitter

इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है।

Credit: ICC-Twitter

​कीवियों की टीम ने 200 मैच में 102 जीत दर्ज की है।

Credit: ICC-Twitter

​लिस्ट में 95 जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर है।

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: T20I में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय गेंदबाज