Jan 5, 2024
टी20 विश्व कप 2024 इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की जमीन पर खेला जाएगा। अमेरिका पहली बार टी20 विश्व कप की मेजबानी करता नजर आएगा।
Credit: Twitter
हम बात कर रहे हैं अमेरिका क्रिकेट टीम की। वे इस बार मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं और इस टीम की सबसे खास बात ये है कि उनकी टीम में सबसे अधिक भारत और पाकिस्तान में जन्मे क्रिकेटर मौजूद हैं। आइए जानते हैं उनके नाम और किस देश से कितने धुरंधर।
Credit: USA-Cricket
अमेरिकी टीम में पाकिस्तान में जन्म लेने वाले 5 खिलाड़ी हैं। इसमें सबसे ऊपर नाम आता है अली खान का जिन्होंने CPL में महान कुमार संगकारा को पहली गेंद पर आउट करके सनसनी मचाई थी।
Credit: USA-Cricket
फहाद बाबर और अनुभवी क्रिकेटर सैयद अब्दुल्लाह का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ और वे अब अमेरिकी टीम में हैं।
Credit: USA-Cricket
पाकिस्ता में जन्मे दो और खिलाड़ी जो अमेरिकी टीम का हिस्सा हैं, वो हैं आदिल भट्टी जो एक शानदार ऑलराउंडर हैं। जबकि अंतिम नाम है उस्मान रफीक का जो ऑल स्टार्स क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर की टीम के 12वें खिलाड़ी रह चुके हैं।
Credit: USA-Cricket
अमेरिकी टीम में भारत के 9 खिलाड़ी सक्रिय रूप से मौजूद हैं। इनमें सबसे जाना-पहचाना नाम सनी सोहल का है जो तीन आईपीएल सीजन भी खेल चुके हैं और धुआंधार बल्लेबाज थे। बाद में वो अमेरिका चले गए थे।
Credit: USA-Cricket
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह गेंदों में छह छक्के जड़ चुके भारत में जन्मे जसकरण भी अमेरिकी टीम में हैं। वहीं भारत में जन्मे विकेटकीपर इब्राहिम खलील भी अमेरिकी टीम में हैं जिनके नाम एक प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 14 शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Credit: USA-Cricket
भारत में जन्मे तिमिल पटेल और निसर्ग पटेल भी अमेरिका की क्रिकेट टीम के अहम सदस्य हैं।
Credit: USA-Cricket
मृणाल और जपेन पटेल का जन्म भी भारत में हुआ लेकिन अब वो अमेरिका क्रिकेट टीम के सदस्य हैं।
Credit: USA-Cricket
सौरभ नेत्रवलकर और प्रशांत नायर भी अमेरिकी टीम में खेलते नजर आ सकते हैं। उनका जन्म भारत में हुआ लेकिन अब अमेरिका में रहते हैं।
Credit: USA-Cricket
Thanks For Reading!
Find out More