Oct 13, 2023
14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाक वनडे मैच होने जा रहा है।
Credit: AP
इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज ड्रोन रिहर्सल की गई।
Credit: Times-Network
ड्रोन के जरिए 5 किलोमीटर के एरिया पर नजर रखी जाएगी।
Credit: Times-Network/AP
100 फीट की ऊंचाई से हाई राइज बिल्डिंग और भीड़भाड़ वाली जगह पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।
आज अधिकारियों ने टीम के साथ स्टेडियम पहुंचकर इस ड्रोन का परीक्षण लिया। टीम कई उपकरणों से लैस थी।
मैच भारत-पाक के बीच है तो यहां सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू होंगे, प्रवेश से पहले दर्शकों को सख्त सुरक्षा से गुजरना होगा।
जैसे-जैसे मैच का दिन करीब आ रहा है, क्रिकेट प्रेमी उत्सुकता से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं, और एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
खिलाड़ी खुद इस बेहद दबाव वाले मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं और वे अपने कंधों पर सवार उम्मीदों से पूरी तरह वाकिफ हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स