Aug 28, 2023

IND vs PAK: भारत 38 का वो आंकड़ा ना भूले, पड़ जाएगा महंगा

शिवम अवस्थी

एशिया कप 2023

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को हो रहा है लेकिन सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला जाएगा जिसका सबको इंतजार है। कौन किस पर पड़ेगा भारी ये देखना दिलचस्प रहेगा।

Credit: Twitter

लंबे समय बाद टक्कर

दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2019 क्रिकेट विश्व कप में टक्कर हुई थी। उसके बाद से अब जाकर ये आमने-सामने होंगे। वो भी श्रीलंका की जमीन पर।

Credit: Twitter

भारत ना भूले वो दो मुकाबले

भारतीय टीम बेहतर स्थिति में है लेकिन उसे पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के वो दो मुकाबले नहीं भूलने चाहिए जहां भारतीय गेंदबाजों ने अनोखा रिकॉर्ड बनाकर देश को शर्मसार किया था। आइए जानते हैं उन मैचों के बारे में।

Credit: AP

एशिया कप 2000 में हुआ भारत-पाक मैच

ढाका में हुए उस एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान पहले बैटिंग करने उतरा और यूसुफ के शतक के दम पर 295 रन बना दिए। पाकिस्तान इस स्कोर तक इसलिए भी पहुंचा क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने उस दिन जमकर अतिरिक्त रन (नो, वाइड, बाय) लुटाए थे।

Credit: ICC/Twitter

भारतीय गेंदबाजों ने बनाया एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड

अजीत अगरकर, कुमारन, अमित भंडारी, अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर जैसे गेंदबाजों ने भारत की हालत खराब की थी। पाकिस्तान को 38 अतिरिक्त रन दिए थे। जो एशिया कप का रिकॉर्ड है। भारत वो मैच 44 रन से हारा था।

Credit: ICC/Twitter

एशिया कप 2004 भारत-पाक मैच

एशिया कप 2004 में जब ये टकराए तो फिर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरा। शोएब मलिक ने 143 रनों की पारी खेल डाली और पाक टीम 300 के स्कोर तक जा पहुंची। एक बार फिर हमारे गेंदबाजों ने 38 एक्स्ट्रा रन लुटा डाले थे।

Credit: Twitter

इरफान पठान सबसे सफल लेकिन महंगे भी

उस मैच में एक से एक गेंदबाज थे, पठान ने 10 ओवर में 3 विकेट तो लिए लेकिन 52 रन लुटा डाले जिसमें 4 वाइड, 2 नो-बॉल भी थी।

Credit: Twitter

लक्ष्मिपति बालाजी ने भी किया निराश

बालाजी ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में 7 ओवर किए और बिना विकेट लिए 61 रन लुटा डाले। इसमें 5 वाइड गेंदें भी शामिल थीं।

Credit: ICC/Twitter

अनिल कुंबले भी महंगे रहे

दिग्गज पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने भी उस मैच में 10 ओवर में 49 रन लुटाते हुए 2 विकेट लिए थे। वहीं, सचिन ने 5 ओवर में 28 रन लुटाए हालांकि तीन विकेट लिए। उस दिन भी भारत ने 38 एक्स्ट्रा लुटाए और पाकिस्तान 59 रन से जीता था।

Credit: ICC/Twitter

एशिया कप के मौजूदा चैंपियन (टी20)

फिलहाल एशिया कप के पिछले चैंपियन श्रीलंका हैं जिन्होंने टी20 एशिया कप का खिताब जीता था। इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में है और उन्हीं की जमीन पर भी है। ऐसे में देखना होगा कि उनकी क्या भूमिका रहती है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: क्या एशिया कप में खत्म होगा 35 साल का सूखा, एक ही भारतीय कर सका ऐसा