Jan 11, 2024
एक टांग पर खेले तो दो भी दो इस प्लेयर को विश्व कप में मौका
Navin Chauhanटी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है।
सभी टीमें टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण के लिए तैयारी शुरू कर चुकी हैं।
ऐसे में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है।
टी20 विश्व कप के लिए ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर गावस्कर की पहली पसंद हैं।
गावस्कर ने कहा है कि पंत अगर एक टांग से भी फिट है तो भी उसे टीम में आना चाहिए।
गावस्कर ने कहा कि पंत गेम चेंजर खिलाड़ी है अगर उपलब्ध हैं तो टीम में हों।
मैं अगर सिलेक्टर होता तो सबसे पहले ऋषभ पंत का नाम टीम में रखता।
गावस्कर ने कहा, अगर पंत उपलब्ध नहीं हैं तो केएल राहुल विकेटकीपिंग करें।
राहुल के साथ कई फायदे हैं उनके विकेटकीपिंग करने से टीम में संतुलन आता है।
राहुल ऑलराउंडर हैं ओपनिंग के अलावा मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
उनकी विकेटकीपिंग में बहुत अधिक सुधार हुआ है वो अब कामचलाऊ नहीं है।
Thanks For Reading!
Next: क्या टेंपर्ड होती हैं स्पीडगन, शाहीन ने उठाया गंभीर सवाल
Find out More