Sep 22, 2023

पैसा ही पैसा होगा, ये है वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी

समीर कुमार ठाकुर

ICC ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है।

Credit: icc

वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

Credit: icc

आईसीसी ने ग्रुप स्टेज की टीमों के लिए भी लाखों की प्राइज रखी है।

Credit: icc

वर्ल्ड कप की विनर टीम को इस बार ​33 करोड़ 18 लाख रुपये की मोटी रकम मिलेगी।

Credit: icc

​रनर-अप टीम को 16 करोड़ 59 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।

Credit: icc

सेमीफाइनल में हारने वाले प्रति टीम को ​6.63 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

Credit: icc

ग्रुप स्टेज में आने वाली टीमों को 82 लाख 94 हजार रुपये प्रति टीम दिए जाएंगे।

Credit: icc

​ग्रुप स्टेज में हर मैच की विजेता टीमों को 33 लाख 17 हजार रुपये मिलेंगे।

Credit: icc

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।

Credit: icc

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Credit: icc

Thanks For Reading!

Next: Team India Jersey: वर्ल्ड कप जर्सी में है कुछ ऐसा, गर्व से सीना हो जाएगा चौड़ा

Find out More