Jan 23, 2024
आईसीसी ने रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया है।
Credit: ICC/AP
आईसीसी ने गिल को रोहित के ओपनिंग जोड़ीदार के रुप में शामिल किया है।
Credit: ICC/AP
आईसीसी ने टीम में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन खिलाड़ी ट्रेविस हेड को शामिल किया है।
Credit: ICC/AP
विराट कोहली सालभर शानदार लय में थे उन्हें आईसीसी ने हालांकि चौथे नंबर पर रखा है।
Credit: ICC/AP
डेरिल मिचेल ने वनडे में शतकों की झड़ी लगा दी वे पांचवे नंबर पर शामिल किए गए हैं।
Credit: ICC/AP
हेनरी क्लासेन को टीम में विकेटकीपर के रुप में शामिल किया गया है।
Credit: ICC/AP
मार्को यानसेन ने वनडे में ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी जौहर दिखाया।
Credit: ICC/AP
एडम जेम्पा 2023 में वनडे के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे।
Credit: ICC/AP
मोहम्मद सिराज ने एशिया कप और वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया।
Credit: ICC/AP
कुलदीप यादव इस टीम में शामिल दूसरे स्पिनर हैं। कुलदीप काफी असरदार रहे थे।
Credit: ICC/AP
शमी वर्ल्ड कप 2023 के हाईएस्ट विकेटटेकर रहे वे सालभर छाए रहे।
Credit: ICC/AP
Thanks For Reading!
Find out More