Jan 4, 2024
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट के दो नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। ये संशोधन काफी समीक्षाओं के बाद किए गए हैं।
Credit: Twitter
अंपायर अब निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) रेफरल के दौरान विकेट के पीछे कैच पर विचार किए बिना स्टंपिंग के लिए केवल ‘साइड ऑन रीप्ले’ का आकलन करेंगे।नियमों में यह संशोधन 12 दिसंबर 2023 से लागू हो गया है।
Credit: AP
नए नियम लागू होने के बाद स्टंपिंग के लिए की गई अपील में केवल साइड ऑन कैमरे की छवि को ही दिखाया जाएगा और अंपायर केवल उसी पर गौर करेंगे। वह इसकी जांच नहीं करेंगे की गेंद बल्ले को छूकर गई है या नहीं।
Credit: AP
इसके अनुसार यदि कोई टीम स्टंप आउट की जांच के दौरान विकेट के पीछे कैच के लिए भी रेफरल लेना चाहती है तो उसे अलग से डीआरएस का विकल्प चुनना होगा।
Credit: Twitter
आईसीसी ने कन्कशन (सिर में चोट लगने के कारण हल्की बेहोशी की स्थिति) के लिए सबस्टिट्यूट खिलाड़ी लेने को लेकर भी नियमों में बदलाव किया है।
Credit: AP
अब स्थानापन खिलाड़ी को तभी गेंदबाजी करने की अनुमति दी जाएगी जबकि मूल खिलाड़ी को गेंदबाजी करते समय कन्कशन के कारण हटना पड़ा हो।
Credit: AP
इसके साथ ही मैदान पर चोट के आकलन और उपचार के लिए चार मिनट का समय भी तय कर दिया है।
Credit: AP
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी अपने घरेलू क्रिकेट में नियमों को लेकर एक ऐलान किया है।
Credit: BCCI
बीसीसीआई ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लागू किए गए ‘डेड बॉल’ और प्रति ओवर दो बाउंसर के नियम को रणजी ट्रॉफी में भी जारी रखने का फैसला लिया है।
Credit: Twitter
रणजी ट्रॉफी का आगाज जनवरी के पहले हफ्ते में हो रहा है। ये देश का सबसे प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट है।
Credit: BCCI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स