Dec 18, 2024

मैं पाकिस्तान से भी अमीर बनना चाहता हूं...शोएब अख्तर ने मचाई सनसनी

Amit Mandal

​पाकिस्तान से भी अमीर बनने की चाहत ​

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने बयान से फिर सनसनी मचाई है। शोएब ने कहा है कि वह अपने देश पाकिस्तान से भी अधिक अमीर बनना चाहते हैं।

Credit: Social Media/X

​शोएब के इरादे ​

टीएनकेएस पॉडकास्ट में शोएब अख्तर से एक क्रिकेटर, कमेंटेटर और रियल एस्टेट क्षेत्र में काम करने के पीछे उनके इरादों के बारे में पूछा गया था।

Credit: Social Media/X

​मुझे कोई नहीं रोक सकता ​

शोएब अख्तर ने कहा कि उनकी इच्छा पाकिस्तान का पहला अरबपति (अमेरिकी डॉलर) बनने की है और उन्हें अपना लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।

Credit: Social Media/X

​पाकिस्तान से भी ज्यादा पैसा कमाना चाहता हूं​

शोएब ने कहा, मैं पाकिस्तान से अमेरिकी डॉलर वाला पहला अरबपति बनना चाहता हूं। मैं भी पूरे पाकिस्तान से ज्यादा पैसा कमाना चाहता हूं।

Credit: Social Media/X

You may also like

CSK की बैटिंग लाइनअप, पुराने खिलाड़ी फिर...
रोहित-कोहली नहीं, 2024 में ऑल फॉर्मेट का...

​मैं मजाक नही कर रहा...​

इस तूफानी गेंदबाज ने कहा, मैं मजाक नही कर रहा। मैं जो कह रहा हूं उसे लेकर मैं गंभीर हूं।

Credit: Social Media/X

​अपनी शर्तों पर खेल को अलविदा कहा​

अख्तर ने कहा कि वह पाकिस्तान के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी शर्तों पर खेल को अलविदा कहा।

Credit: Social Media/X

​2011 विश्व कप सेमीफाइनल का दर्द​

शोएब ने कहा कि टीम प्रबंधन ने 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में उन्हें अंतिम एकादश में शामिल न करके गलती की, अन्यथा पाकिस्तान ने ट्रॉफी जीत ली होती।

Credit: Social Media/X

​मैं पाकिस्तान को 2011 विश्व कप जीता देता ​

मेरे पास दो गेम बचे थे। मैंने टीम प्रबंधन से कहा कि मुझे शामिल करें और मैं भारत को सेमीफाइनल नहीं जीतने दूंगा। अगर मैं फाइनल खेलता तो पाकिस्तान 2011 विश्व कप जीत जाता।

Credit: Social Media/X

​2011 में लिया संन्यास​

शोएब अख्तर ने 2011 में वैश्विक टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने संन्यास लेने के बाद प्रदर्शनी मैच खेले और लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022-23 में एशिया लायंस में नजर आए।

Credit: Social Media/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: CSK की बैटिंग लाइनअप, पुराने खिलाड़ी फिर दिखेंगे प्लेइंग-11 में

ऐसी और स्टोरीज देखें