Jan 9, 2024
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 'लल्लनटॉप' इंटरव्यू में कई पुराने मुद्दों से पर्दा उठाया और पहली बार खुलकर बातें की। इसी में एक खुलासा रहा आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ा। उन्होंने कहा कि वो RCB से नहीं खेलना चाहते थे।
Credit: IPL/BCCI
प्रवीण ने कहा 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तब RCB उनकी पहली पसंद नहीं थी क्योंकि बैंगलोर घर से काफी दूर था, मुझे इंग्लिश नहीं आती थी। मैं दिल्ली चाहता था। लेकिन उन्होंने कुछ कागज साइन करा लिए, मुझे नहीं पता था कि वो कॉन्ट्रेक्ट था।
Credit: AP
प्रवीण कुमार बोले कि वो आरसीबी नहीं दिल्ली से खेलना चाहते थे, लेकिन कॉन्ट्रेक्ट साइन होने के बाद आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने फोन किया और मेरा करियर खत्म कर देने की धमकी दे डाली।
Credit: Indian-Premier-League
आरसीबी ने प्रवीण को 1 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था। तीन सीजन बाद पंजाब ने 3 करोड़ 68 लाख में खरीदा, वहां 2013 तक रहने के बाद ढलान आया और मुंबई ने 2014 में 50 लाख में खरीदा।
Credit: BCCI
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रतिभा को पहचाना और उनको 2015 में 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीद लिया।
Credit: AP
गुजरात लायंस टीम दो साल के लिए जुड़ी थी और उसने प्रवीण को 3 करोड़ 50 लाख में खरीदा। दो सीजन खेले और 2017 के बाद प्रवीण को आईपीएल में किसी ने नहीं लिया।
Credit: BCCI
प्रवीण कुमार ने 2008 से 2017 के बीच आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेलते हुए 119 मैचों में 90 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 344 रन बनाए।
Credit: BCCI
प्रवीण कुमार ने जब भारतीय टेस्ट टीम में कदम रखा तो उनकी स्विंग गेंदबाजी का जलवा भारत से लेकर विदेशी पिचों पर भी दिखा, उन्होंने महज 6 टेस्ट मैचों में 26 विकेट चटकाए लेकिन उसके बाद उनको मौका नहीं मिला।
Credit: AP
वनडे क्रिकेट में भी प्रवीण कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन से दिल जीते। उन्होंने 68 वनडे में 77 विकेट चटकाए। जबकि 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8 विकेट भी लिए। लेकिन छोटे प्रारूप में भी उनको 2012 के बाद कभी बुलावा नहीं आया।
Credit: AP
प्रवीण कुमार का करियर विवादों से हमेशा घिरा रहा, कभी उनके गुस्से को लेकर, कभी पीने की आदत को लेकर, ऐसी तमाम चीजों की वजह से क्रिकेट से उनकी दूरी बनती गई। इस ताजा इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अधिकतर मौकों पर गलती उनकी नहीं थी।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More