May 15, 2024

कितना कमाते हैं नेपाली क्रिकेटर्स, सैलरी जान होश उड़ जाएंगे

Siddharth Sharma

​टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है।

Credit: ICC/X

​नेपाल क्रिकेट टीम 2014 के बाद पहली बार इसमें भाग ले रही है।

Credit: ICC/X

ऐसे में सभी को इस टीम की सैलरी जानने को लेकर उत्सुकता है।

Credit: ICC/X

नेपाल क्रिकेट टीम में ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी के हिसाब से सैलरी मिलती है।

Credit: ICC/X

ग्रेड ए में शामिल प्लेयर्स को एक लाख रुपए प्रति माह सैलरी दी जाती है।

Credit: ICC/X

ग्रेड बी में शामिल प्लेयर्स को 70 हजार रुपए प्रति माह सैलरी मिलती है।

Credit: ICC/X

वहीं ग्रेड सी में शामिल क्रिकेटर्स को 55 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाता है।

Credit: ICC/X

ये भारतीय क्रिकेट टीम की तुलना में बेहद ही कम है।

Credit: ICC/X

​भारत के ए प्लस के प्लेयर्स को 7 करोड़ और ए वालो को 5 करोड़ दिए जाते हैं।

Credit: ICC/X

वहीं ग्रेड बी वालों को 3 करोड़ और सी वाले प्लेयर्स को एक करोड़ सालाना मिलते हैं।

Credit: ICC/X

Thanks For Reading!

Next: CSK vs RCB मैच में हुई बारिश तो कौन पहुंचेगा प्लेऑफ में?