Oct 29, 2023
लखनऊ में भारत ने विश्व कप 2023 का अपना छठा मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इकाना स्टेडियम में तकरीबन 45000 दर्शक मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे थे।
Credit: AP
टॉस गंवाने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा। कई शीर्ष बल्लेबाज जल्दी आउट हुए लेकिन रोहित शर्मा ने 87 रन और सूर्यकुमार यादव के 49 रनों के दम पर टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया।
Credit: AP
जैसा अब तक इंग्लैंड के लिए पूरा टूर्नामेंट रहा है, वैसा ही कुछ यहां दिखा। जो रूट से लेकर तमाम इंग्लिश बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे। जसप्रीत बुमराह ने इन विकेटों का आगाज किया।
Credit: AP
पिछले मैच में 5 विकेट लेकर टूर्नामेंट में अपना आगाज करने वाले मोहम्मद शमी ने इस बार भी कमाल किया और आते ही विकेटों की झड़ी लगाना शुरू कर दिया।
Credit: AP
मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके और इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड की टीम को ना सिर्फ बेबस किया बल्कि हार की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया।
Credit: AP
विश्व चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम महज 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई और भारत ने एक छोटे स्कोर वाले मैच में भी 100 रन से जीत दर्ज की। ये टीम इंडिया की लगातार छठी जीत साबित हुई।
Credit: AP
टीम इंडिया अपराजित है, उसने अपने सभी 6 मैच जीत लिए हैं और अंक तालिका में 12 अंकों के साथ वो शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है। वो एक कदम सेमीफाइनल में रख चुकी है लेकिन आधिकारिक रूप से अब भी सेमीफाइनल की मुहर लगना बाकी है, क्या है वजह, आइए जानते हैं।
Credit: AP
टीम इंडिया 12 अंकों के साथ लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन अभी एक पेंच ऐसा फंसा है जिससे भारत आसानी से पार तो पा लेगी लेकिन उसी के बाद आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में जगह पक्की होगी। इसके बारे में आपको बताते हैं।
Credit: AP
दरअसल, श्रीलंका-अफगानिस्तान के अब भी 4-4 मैच बाकी हैं। उनके अभी 4 अंक हैं। अगर इनमें से कोई भी टीम अपने सभी बाकी मैच जीत लेगी तो उसके भी 12 अंक हो जाएंगे। और कहीं गलती से भारत अपने अगले तीनों मैच हार गया तो उसके भी 12 अंक। ऐसे में नेट रन रेट में मामला फंसेगा।
Credit: AP
अगर भारत 2 नवंबर को श्रीलंका को हरा देगा तब उसके 14 अंक हो जाएंगे और फिर कोई गणित उसको सेमीफाइनल में जाने से नहीं रोक सकेगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी चौथे नंबर पर अभी फंसी हुई है 12 अंकों वाले पेंच में। फिलहाल उसके 8 अंक हैं और तीन मैच बाकी हैं।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More