Oct 18, 2023
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका पर सभी क्रिकेट फैंस की लगातार नजर बनी हुई है। क्योंकि इस तालिका में पहले चार स्थानों पर रहने वाली टीमें ही सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिलहाल भारत की क्या स्थिति रहेगी।
Credit: AP
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दी और 2 अंक हासिल किए।
Credit: AP
अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर अपने अंकों की संख्या 4 कर ली।
Credit: AP
भारत ने अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को परास्त किया और इसी के साथ उसने जीत की हैट्रिक लगाई और 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई।
Credit: AP
भारत ने अगर अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया तो उसके 8 अंक हो जाएंगे और वो अंक तालिका में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगा। अब आगे की अंकों की स्थिति क्या होगी, आइए जानते हैं।
Credit: AP
किसी भी टीम को मजबूती और आराम से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 7 मैच जीतने चाहिए, यानी 14 अंक।
Credit: AP
किसी भी टीम के लिए भारत भी 14 अंकों (7 जीत) को पहला लक्ष्य बनाएगा। यानी चार मैच जीत के बाद अगर भारत के 8 अंक होंगे तो उसे 6 अंकों (तीन जीत) की दरकार और रहेगी।
Credit: AP
टीम इंडिया अगर 8 अंकों के बाद तीन मैच और जीत ले, यानी 6 अंक और हासिल कर ले तो उसकी सेमीफाइनल में एंट्री पक्की है और मुमकिन है वो भी शीर्ष दो पायदान में रहकर। भारत ऐसे में दो मैचों में हार भी जाए तो उसे बर्दाश्त कर सकता है।
Credit: AP
पिछले विश्व कप में भी यही फॉर्मेट था जहां हर टीम से एक-एक मैच खेलना था। भारत ने अपने 9 मैचों में 7 मुकाबलों में जीत दर्ज करके ही सेमीफाइनल में एंट्री बनाई थी। उस दौरान एक मैच में भारत को हार मिली थी और एक मैच रद्द रहा था।
Credit: AP
अगर भारत ग्रुप स्टेज के अपने सारे 9 मैच जीतकर 18 अंक हासिल करता है तो सेमीफाइनल में शीर्ष स्थान पर रहते हुए अलग ही दबदबा होगा। भारत इससे पहले 2015 विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले अपने सभी मैच जीता था, लेकिन उस दौरान दो ग्रुप वाला फॉर्मेट था।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More