Oct 19, 2023
भारत विश्व कप 2023 में अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरा और पुणे के मैदान पर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उनके दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़कर एक समय भारतीय फैंस को डरा दिया था।
Credit: AP
वहीं निचले क्रम में महमुदुल्लाह ने भी शानदार 46 रनों की पारी खेली और गिरते विकेटों के बीच बांग्लादेश के लिए ये उड़ान साबित हुई।
Credit: AP
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा दिखाया और देखते-देखते बांग्लादेश की टीम को उनकी अच्छी शुरुआत के बावजूद एक बैटिंग पिच पर सिर्फ 256 रन ही बनाने दिए।
Credit: AP
जवाब में उतरी भारतीय सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। रोहित शर्मा अर्धशतक से चूके लेकिन 48 रनों की पारी खेल डाली।
Credit: AP
इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल (53 रन) ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को फ्रंटफुट पर लाकर खड़ा कर दिया।
Credit: AP
गिल तो आउट हो गए लेकिन गिरते विकेटों के बीच भी विराट कोहली पूरी लय में दिखे और अंतिम रन अपने शतक के रूप में पूरे किए। उन्होंने 97 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए और अपना 48वां वनडे शतक पूरा करने के साथ ही भारत को लगातार चौथी जीत दिला दी।
Credit: AP
भारत ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज कर ली है और वो न्यूजीलैंड के साथ दूसरी टीम है जिसने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। भारत अंक तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे अंक पर है, दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं। न्यूजीलैंड बस नेट रन रेट के मामले में आगे है।
Credit: AP
भारत अपने 9 मुकाबलों में से 4 मैच जीत चुका है। आसानी से सेमीफाइनल में जाने के लिए किसी भी टीम को 9 में 7 मैच जीतने हैं। यानी भारत अब अगर 3 मैच और जीत जाए और दो मैच हार भी जाए तो वो अंक तालिका में मजबूत स्थिति के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
Credit: AP
अगर टीम इंडिया अपने अगले 5 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीत पाता है और तीन मैच हार जाता है तो फिर उसके लिए स्थिति अंतिम क्षणों में थोड़ी पेचीदा हो सकती है क्योंकि वहां फिर रन रेट का मामला फंस सकता है, इसलिए 7 जीत के लक्ष्य के साथ ही आगे बढ़ना होगा।
Credit: AP
भारत का पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड से है जो अंक तालिका में ठीक उससे ऊपर नंबर.1 के स्थान पर है। अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा दे तो ना सिर्फ वो न्यूजीलैंड को नीचे खिसकाएगा, बल्कि कीवी टीम का नेट रन रेट भी गिरेगा और भारत एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हो सकता है।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More