Oct 14, 2023
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी की। बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा लेकिन और कोई बल्लेबाज प्रभाव छोड़ता नहीं दिखा।
Credit: AP
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बेबस कर दिया और 191 रन पर ऑलआउट कर दिया।
Credit: AP
भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा और रोहित शर्मा ने 86 रनों की पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया।
Credit: AP
भारत ने 30.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और वनडे विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान को आठवीं बार शिकस्त दी।
Credit: AP
इस जीत के साथ टीम इंडिया विश्व कप 2023 की अंक तालिका में भी नंबर.1 टीम बन गई है।
Credit: AP
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने तीन में से तीनों मुकाबले जीत लिए हैं। अब उसके 6 मुकाबले बाकी हैं। अगर आसान तरह से सेमीफाइनल में पहुंचने की गणित देखी जाए तो भारत अगर 7 मैच जीत लेता है तो आराम से सेमीफाइनल पहुंच जाएगा। यानी अब उसे सिर्फ 4 मैच जीते हैं।
Credit: AP
छह जीत हासिल करने पर भारत 12 अंक हासिल करके टॉप-4 में अपनी जगह तो बना लेगा लेकिन कहीं ना कहीं डर रहेगा कि कुछ टीमों उन्हीं आंकड़ों के साथ उसको चुनौती देने वहां ना पहुंच जाए। इसीलिए 7 जीत आराम से पहुंचने का सबसे सीधा फॉर्मूला है।
Credit: AP
कुछ विश्व कप में देखा गया है कि 5 जीत से भी टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं, लेकिन वहां दिक्कत होती है। जैसे पिछले विश्व कप में पाक-न्यूजीलैंड 11-11 अंकों के साथ बराबरी पर थे। दोनों का 1-1 मैच बारिश से रद्द भी हुआ। लेकिन न्यूजीलैंड नेट रन रेट के आधार पर आगे निकल गई।
Credit: AP
भारत के सामने लक्ष्य साफ है कि वो किसी तरह अपने बचे 6 मैचों में सिर्फ 4 मैच और जीत जाए ताकि आसानी और मजबूती से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाए।
Credit: AP
भारत के आने वाले मुकाबले हर मैच के साथ स्थिति साफ करते जाएंगे। उस बीच और टीमों की स्थिति भी सुधरेगी या बिगड़ेगी। बस भारत को अपने लक्ष्य पर टिके रहना होगा, या तो 7 मैच जीतें या कमाल करके अपने सभी मैच जीत डालें।
Credit: AP
Thanks For Reading!