Aug 16, 2023
वनडे में विराट ने जीते हैं इतने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, सचिन के भी जानिए
शिवम अवस्थीविराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 12898 रन बनाए हैं जिसमें 46 शतक शामिल हैं।
ODI में वो रन बनाने के मामले में दुनिया में 5वें नंबर पर हैं और भारत में दूसरे स्थान पर।
वनडे शतकों के मामले में वो सचिन तेंदुलकर (49) के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं।
क्या आप जानते हैं कि वनडे में विराट ने कितने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं?
विराट कोहली अब तक वनडे में 38 बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने में सफल रहे हैं।
उन्होंने पहला मैन ऑफ द मैच खिताब 2009 में जीता और आखिरी बार जनवरी 2023 में जीता था।
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के मामले में वो दुनिया में सिर्फ दो खिलाड़ियों से पीछे हैं।
विराट तीसरे नंबर पर हैं, तो दूसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (48 अवॉर्ड)।
इस लिस्ट में टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर जो वनडे में 62 बार मैन ऑफ द मैच बने।
विराट कोहली अब एशिया कप और विश्व कप 2023 में वनडे में धूम मचाते नजर आएंगे।
Thanks For Reading!
Next: 2023 में सर्वाधिक ODI विकेट चटकाने वाले टॉप-10 गेंदबाज, भारत का कोई नहीं
Find out More