Jan 2, 2024
टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। सह मेजबान होने के नाते अमेरिका की क्रिकेट टीम भी पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलती दिखेगी। लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका के सक्रिय खिलाड़ियों में एक-दो नहीं बल्कि 9 भारतीय शामिल हैं।
Credit: USA-Cricket
भारत में जन्मे इब्राहिम खलील देश में मौकों की कमी के कारण अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलने लगे और अब उनकी टीम का हिस्सा हैं। क्या आप जानते हैं कि इस विकेटकीपर के नाम एक फर्स्ट क्लास मैच में सर्वाधिक 14 डिसमिसल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
Credit: USA-Cricket
विकेटकीपर बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा का जन्म भी भारत में हुआ है। वो अमेरिकी टीम के सदस्य हैं और युवराज सिंह के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है।
Credit: USA-Cricket
भारत में जन्मे प्रशांत नायर एक स्पिनर हैं और केरल के लिए अंडर-14 क्रिकेट भी खेल चुके हैं। फिर अपने परिवार सहित अमेरिका शिफ्ट हो गए और आज अमेरिकी टीम के सदस्य हैं। उनके पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं और उनका जर्सी नंबर भी 10 है।
Credit: USA-Cricket
ये हैं सौरभ नेत्रवलकर, शायद आपने इनका नाम सुना भी हो क्योंकि बेशक आज वो अमेरिकी टीम के खिलाड़ी हैं लेकिन 2010 अंडर-19 विश्व कप में वो भारत के लिए खेले थे, सबसे ज्यादा विकेट भी लिए थे और 2009/10 में बेस्ट जूनियर क्रिकेटर ऑफ इंडिया भी बने थे।
Credit: USA-Cricket
अमेरिकी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जपेन पटेल का जन्म भी भारत में हुआ था। वो फिलहाल अमेरिका के अटलांटा में रहते हैं और उनकी राष्ट्रीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं।
Credit: USA-Cricket
अमेरिकी टीम के एक और ऑलराउंडर हैं मृणाल पटेल। इनका जन्म भी भारत में हुआ और वो गुजरात के स्टार खिलाड़ियों में एक थे। उन्होंने गुजरात के लिए अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 में खूब जलवा बिखेरा था।
Credit: USA-Cricket
निसर्ग पटेल अनुभवी ऑलराउंडर हैं। बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उनका जन्म भारत में हुआ था। उन्होंने 7 साल इंग्लैंड में सेमी प्रोफेशनल क्रिकेट खेला और फिर अमेरिका आए और 2006 अंडर-19 विश्व कप में चमकने के बाद अमेरिकी टीम के होकर रह गए।
Credit: USA-Cricket
इनका नाम कई भारतीय क्रिकेट फैंस को याद होगा। ये हैं सनी सोहल जो भारत में जन्मे, पंजाब के लिए तीन लगातार शतक का रिकॉर्ड बनाया, तीन IPL टीमों के लिए भी खेले। आईपीएल 2011 में CSK के खिलाफ 21 बॉल में 51 रन और दिल्ली के खिलाफ 42 गेंदों में 63 रन यादगार रहे।
Credit: AP
अमेरिकी टीम के लेग स्पिनर ऑलराउंडर तिमिल पटेल का जन्म भी भारत में हुआ। वो भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रहे और गुजरात के लिए 38 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच भी खेले। लेकिन 2010 में अमेरिका शिफ्ट हुए और दो साल में उनकी टीम के सदस्य भी बन गए।
Credit: USA-Cricket
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स