Aug 31, 2023
ये नजारा है श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम का जहां 31 अगस्त को एशिया कप 2023 में श्रीलंका-बांग्लादेश मैच शुरू होने वाला था।
Credit: Twitter
कुछ ही समय बाद देखते-देखते पूरा मैदान फैंस से भर गया, बारिश की आशंका थी लेकिन क्रिकेट फैंस उम्मीद नहीं छोड़ते।
Credit: AP
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ और मेजबान श्रीलंकाई टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।
Credit: AP
कैंडी स्थित इसी पल्लेकल स्टेडियम में अब 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला खेला जाना है। लेकिन कुछ खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है।
Credit: Twitter
सबके मन में यही सवाल है कि क्या भारत-पाकिस्तान मैच हो पाएगा, क्या बारिश इस मैच का उत्साह पानी में तो नहीं मिला देगी।
Credit: BCCI/Twitter
भारतीय क्रिकेट टीम कैंडी पहुंच चुकी है और अब बस इंतजार है उस दिन का जब पाकिस्तान सामने होगा।
Credit: BCCI/Twitter
कैंडी श्रीलंका का एक खूबसूरत शहर है लेकिन यहां मौसम कब किस करवट घूम जाए इसका पता कम ही होता है।
Credit: BCCI/Twitter
सोशल मीडिया पर वहां से आ रही ऐसी कुछ तस्वीरें और मौसम विभाग के कुछ अनुमान डरा रहे हैं, आइए जानते हैं क्या है वो अनुमान।
Credit: Twitter
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक यहां 1 सितंबर को 80 फीसदी बारिश की संभावना है। वहीं, जिस दिन भारत-पाक मैच होना है, उस दिन बारिश की संभावना 90 फीसदी है।
Credit: Twitter
फैंस अब दो दुआएं करेंगे, पहली की इस मैच पर बारिश का साया ना पड़े और दूसरा कि अगर मुकाबला कितने भी ओवर का हो, भारतीय टीम एक शानदार जीत दर्ज की।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!