Sep 2, 2023

पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या की धमाकेदार पारी, जानिए उनका बेस्ट स्कोर

शिवम अवस्थी

सबसे बड़ा मुकाबला

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हुआ तो फैंस ने राहत की सांस ली कि बारिश ने कम से कम मैच शुरू होने दिया। टीम इंडिया टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी।

Credit: AP

फिर लगे झटके पे झटके

इसके बाद टीम इंडिया को पिच पर उतरते ही एक के बाद एक लगातार झटके लगे।

Credit: AP

शाहीन का धमाल

शाहीन अफरीदी और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के कहर के सामने भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और एक समय 66 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे।

Credit: AP

तभी ईशान का साथ देने पहुंचे पांड्या

ईशान किशन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, और पिच पर हार्दिक पांड्या ने आकर पारी को बेमिसाल अंदाज में बढ़ाना शुरू किया।

Credit: AP

शुरुआत में धीमे खेले

शुरुआत में पांड्या ने ईशान किशन को आक्रामक रहने दिया और खुद पारी को संभालते नजर आए।

Credit: AP

बाउंड्री के साथ सिंगल-डबल भी

हार्दिक ने बाउंड्री के साथ-साथ दौड़कर भी रन लिए और लगातार स्कोरिंग रेट को मजबूत रखा।

Credit: AP

अर्धशतक पूरा किया

जिम्मेदारी निभाते हुए पांड्या ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी करके ईशान किशन (82) आउट हो गए। अब पांड्या पर सारी जिम्मेदारी थी।

Credit: AP

पांड्या और आक्रामक हो गए

ईशान के आउट होने के बाद हार्दिक ने अपनी पारी की रफ्तार और बढ़ा दी और तेजी से वो अपने पहले वनडे शतक की ओर बढ़ने लगे थे।

Credit: AP

लेकिन चूक गए, जानिए उनकी बेस्ट पारी

पांड्या जब 89 गेंदों 87 रन बनाकर खेल रहे थे तभी शाहीन अफरीदी ने पांड्या को आगा सलमान के हाथों कैच आउट करा दिया। वो बेशक अपने पहले वनडे शतक से चूक गए लेकिन शानदार पारी खेली। पांड्या की वनडे में बेस्ट पारी नाबाद 92 रन रही थी।

Credit: AP

पाकिस्तान ने भारत को 266 रन पर समेटा

शाहीन अफरीदी के 4 विकेट और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 48.5 ओवर में 266 रन पर समेटा।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: IND vs PAK: क्यों ट्रेंड हो रही हैं भारत-पाकिस्तान की ये दो हसीनाएं

Find out More