Aug 7, 2023
हार्दिक ने एक ही मैच में तोड़ा बुमराह और अश्विन का रिकॉर्ड
समीर कुमार ठाकुर
निकोलस पूरन की 67 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया को दूसरे T20I मुकाबले में हार मिली।
Credit: AP-and-ICC
T20I करियर में यह पूरन की 10वीं फिफ्टी थी।
Credit: AP-and-ICC
लेकिन इस मैच में हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Credit: AP-and-ICC
उन्होंने इस मैच में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
Credit: AP-and-ICC
इसके साथ ही T20I में उनके नाम 73 विकेट हो गए हैं।
Credit: AP-and-ICC
T20I में विकेट लेने के मामले में वह जसप्रीत बुमराह और अश्विन से आगे निकल गए हैं।
Credit: AP-and-ICC
हार्दिक ने इस मुकाबले में बल्ले से भी 24 रन का योगदान दिया।
Credit: AP-and-ICC
अश्विन ने 65 T20I मैच में 72 विकेट चटकाए हैं।
Credit: AP-and-ICC
T20I में विकेट लेने की सूची में अब वह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
Credit: AP-and-ICC
हार्दिक, T20I में बुमराह के 70 विकेट से आगे निकल गए हैं।
Credit: AP-and-ICC
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: क्रिकेटर सरफराज खान ने कश्मीर की कली से किया निकाह
ऐसी और स्टोरीज देखें