May 27, 2023
CSK और IPL ट्रॉफी के बीच सिर्फ आड़े आ सकते हैं शुभमन गिल!
अभिषेक गुप्ता
गुजरात (GT) से पहले चेन्नई (CSK) टीम IPL 2023 के फाइनल में पहुंची।
Credit: AP
चेन्नई के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी 5वां IPLल खिताब जीतकर ‘विदाई’ यादगार बनाना चाहेंगे।
Credit: AP
हालांकि, CSK और टूर्नामेंट की ट्रॉफी के बीच 'रन मशीन' शुभमन गिल आ सकते हैं।
Credit: AP
फाइनल में एमएस धोनी की यादगार विदाई की राह में गिल की सबसे बड़ी चुनौती हैं।
Credit: AP
ऐसा इसलिए, क्योंकि गिल के बैट पर अंकुश लगाना इस बार बॉलर्स के लिए टेढी खीर बना।
Credit: AP
तीन सैकड़े और 851 रन बना चुके गिल को रोकना सीएसके के सामने बड़ी चुनौती रहेगी।
Credit: AP
दरअसल, फिनाले में धोनी की टीम का सामना ऐसे यंग बैट्समैन से है, जो तकनीक में भी माहिर है।
Credit: AP
28 मई 2023 को भारतीय क्रिकेट का भावी सुपरस्टार अपने हाथ में ट्रॉफी थामने को बेताब होगा।
Credit: AP
मुंबई (MI) के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में गिल ने 60 गेंद में 129 रन की पारी खेली थी।
Credit: AP
पावरप्ले के ओवर्स में गिल स्ट्रोक्स के लिए जगह तलाशने के लिए खासा जाने जाते हैं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: नेहरा का वो एक फोन कॉल, अब गुजरात IPL फाइनल में
ऐसी और स्टोरीज देखें