Feb 17, 2024

IPL से पहले SRH के इस ऑलराउंडर ने बढ़ाया RCB का दुख

समीर कुमार ठाकुर

IPL 2024 से पहले RCB से रिलीज किया गया खिलाड़ी फॉर्म में आ गया है।

Credit: IPL/SL-X

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में विस्फोटक पारी खेली।

Credit: IPL/SL-X

हसरंगा ने 32 गेंद में 67 रन की पारी खेली जब श्रीलंका 55 पर 4 विकेट गंवाकर संकट में थी।

Credit: IPL/SL-X

एक बल्लेबाज के तौर पर हसरंगा का फॉर्म में आना आरसीबी के लिए बुरी खबर है।

Credit: IPL/SL-X

RCB ने अपने इस मैच विनर ऑलराउंडर को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था।

Credit: IPL/SL-X

हसरंगा को SRH ने केवल 1.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

Credit: IPL/SL-X

हसरंगा IPL में गेंदबाजी से तो कमाल करते आए हैं।

Credit: IPL/SL-X

लेकिन IPL 2024 से पहले उनका बतौर बल्लेबाज फॉर्म में आना SRH के लिए गुड न्यूज है।

Credit: IPL/SL-X

कमिंस के साथहसरंगा की जोड़ी से SRH की गेंदबाजी मजबूत हुई है।

Credit: IPL/SL-X

ऐसे में आरसीबी का यह पूर्व मैच विनर अपनी ही टीम के खिलाफ गरजने के लिए तैयार है।

Credit: IPL/SL-X

Thanks For Reading!

Next: IPL के 5 सितारे जो कभी भी नहीं जीत पाए ऑरेंज कैप