Dec 09, 2023
पहला टेस्ट हारकर न्यूजीलैंड सदमे में थी। मेजबान बांग्लादेश 1-0 से आगे थी। दूसरे टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश पहले बैटिंग करने उतरा।
Credit: AP
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को कुछ समय पहले तक सब बल्लेबाज के रूप में जानते थे, लेकिन विश्व कप के एक मैच में बॉलिंग में चले तो अब पक्के ऑलराउंडर बन गए।
Credit: Twitter
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 172 रन पर सिमट गई। इसमें ग्लेन फिलिप्स के 3 विकेट भी शामिल थे जो उन्होंने सिर्फ 31 रन लुटाकर दिए।
Credit: Twitter
जब न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी खेलने उतरी तब भी ग्लेन फिलिप्स ने कमाल दिखाया। इस बार बल्ले से। उन्होंने लड़खड़ाती कीवी पारी की लाज रखी और 87 रन बनाए। पूरी टीम 180 पर सिमट गई।
Credit: AP
मेजबान बांग्लादेश को दूसरी पारी में 144 रन के अंदर समेटने के लिए न्यूजीलैंड को सिर्फ टिम साउथी, सैंटनर और एजाज पटेल की जरूरत पड़ी। एजाज ने 6 विकेट लिए।
Credit: AP
कीवी टीम के सामने अब बस 137 रनों का लक्ष्य था, दो दिन बाकी थे। लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको दंग कर दिया।
Credit: Twitter
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इस अंतिम पारी में न्यूजीलैंड के 69 रन पर 6 विकेट गिरा दिए। अब 137 रन का लक्ष्य दूर लगने लगा था।
Credit: AP
एक बार फिर ग्लेन फिलिप्स ने अपना दम दिखाया और सातवें नंबर पर नाबाद 40 रन की पारी खेली जिसने टीम को चौथे ही दिन जीत तक पहुंचा दिया।
Credit: AP
सातवें नंबर पर फिलिप्स के नाबाद 40 रन और आठवें नंबर पर सैंटनर के नाबाद 35 रनों की पारियों ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।
Credit: AP
फिलिप्स ने इस मैच में 3 विकेट लिए, वहीं 87 और नाबाद 40 रनों की दो मैच जिताऊ पारियां खेलकर मैंन ऑफ द मैच बने। सीरीज अब 1-1 से बराबर है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स