Dec 9, 2023

अचानक बल्लेबाज बना ऑलराउंडर..बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत

शिवम अवस्थी

बांग्लादेश-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट

पहला टेस्ट हारकर न्यूजीलैंड सदमे में थी। मेजबान बांग्लादेश 1-0 से आगे थी। दूसरे टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश पहले बैटिंग करने उतरा।

Credit: AP

IND vs SA 1st T20 Live Score

​कीवी बल्लेबाज बना ऑलराउंडर

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को कुछ समय पहले तक सब बल्लेबाज के रूप में जानते थे, लेकिन विश्व कप के एक मैच में बॉलिंग में चले तो अब पक्के ऑलराउंडर बन गए।

Credit: Twitter

172 पर बांग्लादेश ऑलआउट

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 172 रन पर सिमट गई। इसमें ग्लेन फिलिप्स के 3 विकेट भी शामिल थे जो उन्होंने सिर्फ 31 रन लुटाकर दिए।

Credit: Twitter

इसके बाद बल्ला भी गरजा

जब न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी खेलने उतरी तब भी ग्लेन फिलिप्स ने कमाल दिखाया। इस बार बल्ले से। उन्होंने लड़खड़ाती कीवी पारी की लाज रखी और 87 रन बनाए। पूरी टीम 180 पर सिमट गई।

Credit: AP

दूसरी पारी में बांग्लादेश

मेजबान बांग्लादेश को दूसरी पारी में 144 रन के अंदर समेटने के लिए न्यूजीलैंड को सिर्फ टिम साउथी, सैंटनर और एजाज पटेल की जरूरत पड़ी। एजाज ने 6 विकेट लिए।

Credit: AP

न्यूजीलैंड के सामने 137 रन का लक्ष्य, लेकिन

कीवी टीम के सामने अब बस 137 रनों का लक्ष्य था, दो दिन बाकी थे। लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको दंग कर दिया।

Credit: Twitter

69 रन पर 6 आउट

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इस अंतिम पारी में न्यूजीलैंड के 69 रन पर 6 विकेट गिरा दिए। अब 137 रन का लक्ष्य दूर लगने लगा था।

Credit: AP

फिर सुपरहीरो बनकर आए फिलिप्स

एक बार फिर ग्लेन फिलिप्स ने अपना दम दिखाया और सातवें नंबर पर नाबाद 40 रन की पारी खेली जिसने टीम को चौथे ही दिन जीत तक पहुंचा दिया।

Credit: AP

सैंटनर के साथ मिलकर किया कमाल

सातवें नंबर पर फिलिप्स के नाबाद 40 रन और आठवें नंबर पर सैंटनर के नाबाद 35 रनों की पारियों ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।

Credit: AP

फिलिप्स के आंकड़े और सीरीज बराबर

फिलिप्स ने इस मैच में 3 विकेट लिए, वहीं 87 और नाबाद 40 रनों की दो मैच जिताऊ पारियां खेलकर मैंन ऑफ द मैच बने। सीरीज अब 1-1 से बराबर है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: WPL ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर हुई धनवर्षा, बन गईं करोड़पति