Sep 23, 2023
शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ओपनिंग वाला रिकॉर्ड
Navin Chauhanशुभमन गिल ने अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74(63) रन की पारी खेली।
IND vs AUS LIVE SCOREइस पारी के दौरान गिल ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया।
IND vs AUS LIVE STREAMING गिल के वनडे करियर का यह नौवां अर्धशतक था।
इसके अलावा वनडे करियर में वो 5 शतक भी जड़ चुके हैं।
उनके खात में वनडे में 50 रन से ज्यादा की कुल 14 पारियां हो गई हैं।
गिल ने इन 14 में से 13 पारियां ओपनिंग करते हुए खेली हैं।
गिल सचिन को पछाड़कर वनडे ओपनिंग में 30 पारियों में सबसे ज्यादा 50+ वाले भारतीय बने।
सचिन वनडे में बतौर ओपनर अपनी पहली 30 पारियों में 50 रन से ज्यादा की 12 पारी खेल सके थे।
इस सूची में तीसरे पायदान पर साझा रूप से रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं।
दोनों ने शुरुआती 30 पारियों में वनडे में दस-दस 50+ रन की पारियां खेली थीं।
Thanks For Reading!
Next: टीम इंडिया बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाली दूसरी टीम
Find out More