Feb 17, 2024
IPL में न गेल न ABD, इस बैटर ने गंभीर की उड़ा दी थी नींद
समीर कुमार ठाकुरक्रिस गेल को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा एंटरटेनर कहा जाता है।
दूसरे सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स का नाम है।
गेल की नाबाद 175 रन की पारी कौन भूल सकता है।
इसी तरह एबीडी भी किसी टीम की नींद हराम करने के लिए काफी है।
लेकिन गंभीर की मानें तो रोहित शर्मा ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी।
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं।
उन्होंने अपनी टीम को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है।
लेकिन रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए गंभीर ने बड़ा बयान दिया।
गंभीर ने कहा कि आईपीएल में रोहित एकमात्र बैटर थे जिससे उन्हें डर लगता था।
रोहित ने केकेआर के खिलाफ 2012 में नाबाद 109 रन की पारी खेली थी।
Thanks For Reading!
Next: 10000 रन और 100 से ज्यादा ODI विकेट लेने वाले खिलाड़ी
Find out More