Dec 29, 2023

गौतम गंभीर के लिए यह है सबसे मुश्किल गेंदबाज

समीर कुमार ठाकुर

गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता के साथ नजर आएंगे।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

आईपीएल में वह केकेआर के लिए लकी रहे हैं और दो बार उसे चैंपियन बनाया है।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

उन्होंने बतौर कप्तान कोलकाता को 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनाया था।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

इससे पहले वह बतौर मेंटॉर लखनऊ सुपर जाएंट्स से जुड़े थे।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

गंभीर ने एक इंटरेक्शन में बताया कि उनके करियर में कौन गेंदबाज सबसे मुश्किल रहा।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

गंभीर से एक फैन ने पूछा कि आपको किस गेंदबाज को खेलना सबसे मुश्किल रहा।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

इस पर गंभीर ने बिना रुके श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरण का नाम लिया।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

मुथैय्या मुरलीधरण फिलहाल आईपीएल में हैदराबाद की टीम से जुड़े हैं।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

उन्होंने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 67 बार उन्होंने फाइफर लिया है।

Credit: Gautam-Gambhir-Twitter/kkr

Thanks For Reading!

Next: Test में भारत के टॉप स्कोरर, कोहली ने दिग्गज को पछाड़ा

Find out More