Jul 23, 2024
200 टेस्ट मैच खेलना कोई मजाक नहीं है और तेंदुलकर इस आंकड़े को पार करने में सफल रहे क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में शुरुआत की थी।
Credit: PTI
कोहली ने सचिन तेंदुलकर के कुछ रिकॉर्ड्स तो तोड़े हैं लेकिन यह दिखता कठिन है। कोहली अब तक 113 टेस्ट खेल चुके हैं और उन्हें तेंदुलकर की लिस्ट में शामिल होने के लिए और 87 टेस्ट की जरूरत है।
Credit: AP
भारत के पास वर्तमान WTC चक्र में 10 टेस्ट शेष हैं और वे WTC 2025-2027 में और छह सीरीज खेलेंगे। 2027 के बाद भी विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंचने में कई और वर्ष लगेंगे।
Credit: AP
तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रखते हैं। इस महान बल्लेबाज ने अपने करियर में 15971 रन बनाए।
Credit: AP
कोहली ने अब तक 8848 रन बनाए हैं और उन्हें तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए 7074 और रनों की जरूरत है। यह इस समय अवास्तविक लगता है जब तक कि कोहली हर साल 2000 रन नहीं बनाते, जो कि बहुत कठिन है।
Credit: AP
तेंदुलकर का वनडे करियर 22 साल और 91 दिनों तक चला। कोहली के लिए यह रिकॉर्ड भी तोड़ना कठिन होगा।
Credit: PTI
कोहली ने 2008 में अपनी शुरुआत की थी और उन्हें तेंदुलकर के रिकॉर्ड को हराने के लिए 2030 तक वनडे खेलना होगा।
Credit: AP
महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 6 वनडे विश्व कप में हिस्सा लिया।
Credit: PTI
कोहली ने 2011 में अपने विश्व कप की शुरुआत की और तब से हर संस्करण में खेले हैं। हालांकि, उन्हें तेंदुलकर के साथ शामिल होने के लिए 2027 और 2031 विश्व कप खेलना होगा और उन्हें इस मामले में हराने के लिए एक और खेलना होगा।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More