Feb 11, 2024
अंडर-19 वर्ल्ड कप में हार के 5 विलेन
समीर कुमार ठाकुरऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से हराकर चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में हराया।
टीम इंडिया के इस हार के पहले विलेन रहे मुशीर खान।
पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मुशीर फाइनल में केवल 22 रन ही बना पाए।
दूसरे बड़े विलेन रहे सचिन धस जो सेमीफाइनल में जीत के हीरो थे वह नहीं चले।
धस केवल 9 रन ही बना पाए और चलते बने।
सेमीफाइनल में कप्तानी पारी खेलने वाले उदय सहारन भी निराश किया।
उदय फाइनल मुकाबले में केवल 8 रन ही बना पाए।
ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी इस बड़े मैच में 3 रन ही बना पाए।
लीडिंग विकेट टेकर सौम्य पांडे फाइनल में बेअसर रहे और केवल 1 विकट ले सके।
Thanks For Reading!
Next: IPL में पंजाब के शतकवीर किंग
Find out More