Feb 11, 2024

अंडर-19 वर्ल्ड कप में हार के 5 विलेन

समीर कुमार ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से हराकर चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया।

Credit: ICC-World-Cup

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में हराया।

Credit: ICC-World-Cup

टीम इंडिया के इस हार के पहले विलेन रहे मुशीर खान।

Credit: ICC-World-Cup

पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मुशीर फाइनल में केवल 22 रन ही बना पाए।

Credit: ICC-World-Cup

दूसरे बड़े विलेन रहे सचिन धस जो सेमीफाइनल में जीत के हीरो थे वह नहीं चले।

Credit: ICC-World-Cup

धस केवल 9 रन ही बना पाए और चलते बने।

Credit: ICC-World-Cup

सेमीफाइनल में कप्तानी पारी खेलने वाले उदय सहारन भी निराश किया।

Credit: ICC-World-Cup

उदय फाइनल मुकाबले में केवल 8 रन ही बना पाए।

Credit: ICC-World-Cup

ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी इस बड़े मैच में 3 रन ही बना पाए।

Credit: ICC-World-Cup

लीडिंग विकेट टेकर सौम्य पांडे फाइनल में बेअसर रहे और केवल 1 विकट ले सके।

Credit: ICC-World-Cup

Thanks For Reading!

Next: IPL में पंजाब के शतकवीर किंग