Aug 23, 2023

Asia Cup 2023: इन 5 तेज गेंदबाजों से सावधान रहें सभी टीमें

समीर कुमार ठाकुर

Credit: PCB-and-BCCI

Team India Witness Chandrayaan Moment

पहला नाम है पाकिस्तान के युवा स्टार शाहीन शाह अफरीदी का।​

Credit: PCB-and-BCCI

शाहीन नई गेंद से विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं।

Credit: PCB-and-BCCI

​दूसरा नाम है भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का।

Credit: PCB-and-BCCI

चोट के बाद बुमराह की वापसी शानदार रही है ऐसे में बाकी टीम को उनसे सावधान रहना चाहिए।

Credit: PCB-and-BCCI

तीसरा नाम है पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ का।

Credit: PCB-and-BCCI

रउफ की पहचान मीडिल ओवरों में विकेट लेने की है और वह एक बड़ा खतरा हैं।

Credit: PCB-and-BCCI

​चौथा नाम बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का है।

Credit: PCB-and-BCCI

​बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज नई गेंद से विकेट निकालने में माहिर है।

Credit: PCB-and-BCCI

पाचवां नाम अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी का है।

Credit: PCB-and-BCCI

अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन के दम पर अलग पहचान बनाई है।

Credit: PCB-and-BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बस 6 कदम दूर, एशिया कप में जडेजा करने वाले हैं बड़ा कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें