Oct 13, 2023

India VS Pakistan: इस बार भारत-पाक मैच में 5 चीजें अलग नजर आएंगी

शिवम अवस्थी

सबसे पहले कुछ जरूरी बातें

विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्व कप इतिहास में आठवीं बार भिड़ने जा रही हैं। मुकाबला 14 अक्टूबर को होना है।

Credit: AP

IND vs PAK Live Score

पाक टीम 7 साल बाद भारत में

पाकिस्तानी टीम 7 साल बाद भारत आई है और वे जहां जा रहे हैं उनका जोरदार अंदाज में स्वागत भी किया जा रहा है।

Credit: AP

दोनों टीमें 2-2 मैच जीत चुकी हैं

भारत और पाकिस्तान अब तक अपने दो-दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी हैं। यानी इस विश्व कप में दोनों ही फिलहाल अपराजित हैं।

Credit: AP

विश्व रिकॉर्ड बनाकर आ रही है पाक टीम

भारत के खिलाफ उतरने से पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा वनडे स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है।

Credit: AP

अब हम बताएंगे वो 5 खास चीजें

आपको अब हम उन 5 चीजों के बारे में बताएंगे जो इस बार भारत-पाकिस्तान वनडे विश्व कप मैच में पहले से अलग हैं और खास भी।

Credit: ICC/Twitter

1. पाक करेगा दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का दीदार

पाकिस्तानी टीम पहली बार दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलने जा रहा है। ये पहला मौका होगा जब वो भारत के बेहतरीन स्पोर्ट्स इंस्फ्रास्ट्रक्चर की ताकत अपनी आंखों से देखेगा।

Credit: Twitter

2. बदल गए दोनों कप्तान

विश्व कप 2019 से लेकर अब तक दोनों टीमों के कप्तान बदल चुके हैं। पिछले विश्व कप में भारत के कप्तान विराट कोहली थे और पाकिस्तान के सरफराज अहमद। इस बार रोहित शर्मा और बाबर आजम आमने-सामने होंगे।

Credit: AP

3. माही तुम याद आओगे

पिछले तीन वनडे विश्व कप में जब-जब भारत-पाकिस्तान मुकाबला हुआ है महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर मौजूद थे। इस बार भारत-पाक मैच में वो खेलते नहीं दिखेंगे।

Credit: AP

4. पाक टीम में 2011 विश्व कप टीम का कोई नहीं

भारत में जब पिछली बार 2011 में विश्व कप हुआ था, तब से अब तक पाक टीम पूरी बदल चुकी है। उस विश्व कप का कोई भी खिलाड़ी मौजूदा विश्व कप में नहीं है। वहीं भारत के दो खिलाड़ी विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन दोनों 2011 में भी थे, अब भी हैं।

Credit: AP

5. नंबर.1 और नंबर.2 की टक्कर

अगर शुभमन गिल फिट होकर मैदान पर उतरे। तो भारत-पाक विश्व कप मैच में पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग के दो शीर्ष बल्लेबाजों का आमना-सामना होगा। बाबर नंबर.1 हैं जबकि शुभमन नंबर.2 स्थान पर हैं। दोनों के अंकों के ज्यादा अंतर नहीं है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11