Dec 6, 2023
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक फाफ डुप्लेसिस एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (सीमित ओवर क्रिकेट) में लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
Credit: Instagram/FafduPlessis
फाफ डुप्लेसिस ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन उन्होंने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा नहीं की थी।
Credit: Instagram/FafduPlessis
इस धुरंधर खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चार साल पहले 2020 में आखिरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, और अब चार साल बाद वो लौटना चाह रहे हैं।
Credit: Instagram/FafduPlessis
दरअसल, फाफ डुप्लेसिस अब भी बहुत फिट हैं और लगातार दुनिया भर की तमाम टी20 क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं, ऐसे में उनको लगता है कि वो टी20 विश्व कप 2024 में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
Credit: Instagram/FafduPlessis
फाफ डुप्लेसिस की फिटनेस और तैयारी साबित करती है कि वो कभी भी वापसी कर सकते हैं।
Credit: Instagram/FafduPlessis
वो आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और लगातार हर सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
Credit: Instagram/FafduPlessis
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अबु धाबी टी10 लीग में भी उन्होंने जमकर रन बनाए हैं और उनका बल्ला थम नहीं रहा है।
Credit: Instagram/FafduPlessis
वो 2014 और 2016 टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम के कप्तान थे लेकिन आधिकारिक रुप से संन्यास नहीं लेने के बावजूद पिछली कुछ क्रिकेट सीरीज में उनका सेलेक्शन नहीं किया गया।
Credit: Instagram/FafduPlessis
फाफ डुप्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवर क्रिकेट कोच रॉब वॉल्टर के साथ लगातार संपर्क में हैं और वो भी चाहते हैं कि फाफ जैसा खिलाड़ी अगले टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा हो।
Credit: Instagram/FafduPlessis
फाफ डुप्लेसिस टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 50 मैचों में 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1528 रन बना चुके हैं। इसके अलावा इसमें टी20 लीग क्रिकेट के आंकड़े जोड़ दें तो वो 347 मैचों में 9448 रन बना चुके हैं जिसमें 5 शतक और 62 फिफ्टी शामिल हैं।
Credit: Instagram/FafduPlessis
Thanks For Reading!
Find out More