Jan 14, 2024

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कैसी है इंग्लैंड की टीम

Navin Chauhan

ईसीबी ने एक महीने पहले ही भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया था।

Credit: ECB/ICC/AP

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाले 16 सदस्यीय दल में तीन अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह मिली है।

Credit: ECB/ICC/AP

ये तीन खिलाड़ी हैं पेसर गस अटकिंसन, स्पिनर टॉम हार्टले और शोएब बशीर।

Credit: ECB/ICC/AP

एटकिंसन भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल थे।

Credit: ECB/ICC/AP

भारत दौरे के लिए ओली पोप को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

Credit: ECB/ICC/AP

इंग्लैंड ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों को भारत दौरे के लिए टीम में जगह दी है।

Credit: ECB/ICC/AP

जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक,बेन डकेट जैसे बल्लेबाज टीम में हैं।

Credit: ECB/ICC/AP

टीम में जॉनी बेयर्स्टो और बेन फॉक्स के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

Credit: ECB/ICC/AP

तेज गेंदबाजी की कमान अनुभवी जेम्स एंडरसन के हाथों में हैं।

Credit: ECB/ICC/AP

एंडरसन का साथ देने के लिए मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन और गस एटकिंसन हैं।

Credit: ECB/ICC/AP

टीम में जैक लीच, रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर जैसे स्पिनर हैं।

Credit: ECB/ICC/AP

इनका ऑफ स्पिनर के रूप नें साथ देने के लिए जो रूट भी हैं।

Credit: ECB/ICC/AP

Thanks For Reading!

Next: टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी