Jun 29, 2023

एक और रिकॉर्ड से महज पांच कदम दूर हैं नाथन लायन

शेखर झा

एशेज के दूसरे टेस्ट में नाथन लायन ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं।

Credit: Nathan-Lyon-Instagram

नाथन लायन टेस्ट में 500 विकेट के करीब पहुंच गए हैं।

Credit: AP

नाथन लायन ने 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था।

Credit: Nathan-Lyon-Instagram

नाथन लायन 121 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

Credit: AP

नाथन लायन अभी तक 495 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Credit: Nathan-Lyon-Instagram

टेस्ट में नाथन लायन का बेस्ट प्रदर्शन 8/50 है।

Credit: AP

नाथन लायन 22 बार 4-4 विकेट ले चुके हैं।

Credit: AP

ऐसे ही नाथन टेस्ट में 23 बार 5-5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Credit: Nathan-Lyon-Instagram

नाथन लायन सिर्फ 4 बार 10-10 विकेट चटका चुके हैं।

Credit: Nathan-Lyon-Instagram

नाथन लायन एशेज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट झटके थे।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: हार्दिक और नताशा का स्वैग, फोटो हुआ वायरल