Oct 24, 2023

रोज 8 किलो मटन खाते हैं, पाकिस्तानी टीम को इस दिग्गज की लताड़

शिवम अवस्थी

पाकिस्तान को अफगानिस्तान से मिली हार

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम तब शर्मिंदा हो गई जब चेन्नई में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने उनको 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी।

Credit: AP

ENG vs SL LIVE SCORE

अफगानिस्तान किया दूसरा उलटफेर

अफगानिस्तान ने पहले विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराया और अब पाकिस्तान को शिकस्त देकर विश्व क्रिकेट में अपना दम दिखा दिया है। मैच में पाक टीम ने अफगानिस्तान को 283 रनों का लक्ष्य दिया था जो अफगानी बल्लेबाजों ने 2 विकेट खोकर 49 ओवर में बना लिया।

Credit: AP

शर्मनाक हार के बाद चौतरफा आलोचना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस शर्मनाक हार के बाद उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिक्रियाएं उनके खुद के देश पाकिस्तान से भी आ रही हैं।

Credit: AP

फिटनेस पर उठे सवाल

पाकिस्तान टीम की टूर्नामेंट में तीसरी हार के बाद उनकी खराब फिटनेस को लेकर खूब चर्चा हो रही है और उनकी टीम को दोयम दर्ज तक की करार दिया जा रहा है।

Credit: AP

वसीम अकरम ने जमकर लगाई लताड़

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाक टीम को लताड़ लगाते हुए कहा- ये हार शर्मनाक थी। सिर्फ 2 विकेट खोकर अफगानिस्तान 283 तक पहुंची जो बड़ी बात है। पिच गीली हो या नहीं, हमारे खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर तो देखिए।

Credit: Instagram

जैसे रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं

वसीम अकरम ने आगे कहा- हम पिछले तीन हफ्ते से चीख रहे हैं कि इन्होंने फिटनेस दो साल से फिटनेस टेस्ट नहीं कराया है। अगर मैं अलग-अलग नाम लेना शुरू कर दूं तो उनके चेहरे उतर जाएंगे। ऐसा लगता है जैसे रोज 8 किलो निहारी (मटन) खा रहे हैं।

Credit: AP

क्या फिटनेस टेस्ट नहीं होने चाहिए?

पूर्व दिग्गज वसीम अकरम के मुताबिक खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर बहुत खराब हो चुका है। उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या इन खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट नहीं होना चाहिए।

Credit: AP

पाकिस्तान का विश्व कप 2023 का रिपोर्ट कार्ड

विश्व कप 2023 में अब तक पाकिस्तान ने 5 मैच खेले हैं और इन मुकाबलों में वो सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज कर पाए हैं। वे अंक तालिका में पांचवें पायदान पर हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अफगानिस्तान ने इस जीत के बाद छलांग लगाकर छठे स्थान पर कब्जा कर लिया है।

Credit: AP

क्या सेमीफाइनल में जा पाएगा पाकिस्तान?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पाकिस्तान विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना पाएगा? वे अभी पांचवें स्थान पर हैं लेकिन सिर्फ 4 अंकों के साथ। उनके अब सिर्फ चार मैच बाकी हैं और अगर उन्हें आगे बढ़ना है तो सभी चार मैच अच्छे रन रेट के साथ जीतने होंगे।

Credit: AP

क्या है कमजोरियां?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गिरती फिटनेस है और विश्व कप में आते समय वे रैंकिंग में नंबर.1 थे उसका अतिआत्मविश्वास या अहंकार भी एक कारण हो सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी की हुंकार भरने वाले पाक के बॉलर्स ने भी निराश कर दिया है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: इन गेंदबाजों की हिटमैन के सामने एक नहीं चलती, हो जाती है जमकर कुटाई