IPL में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज
समीर कुमार ठाकुर
Mar 2, 2024
केवल दो गेंदबाज ही आईपीएल इतिहास में दो बार पर्पल कैप जीत पाए हैं।
Credit: IPL/BCCI
पहले नंबर पर सीएसके के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं।
Credit: IPL/BCCI
ब्रावो ने पहली बार साल 2013 में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था।
Credit: IPL/BCCI
दूसरी बार उन्होंने 2015 में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता।
Credit: IPL/BCCI
दो बार पर्पल कैप जीतने वाले दूसरे गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं।
Credit: IPL/BCCI
भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 बैक टू बैक पर्पल कैप जीता था।
Credit: IPL/BCCI
वह लगातार दो सीजन पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
Credit: IPL/BCCI
2016 में भुवी ने 23 और 2017 में 26 विकेट चटकाए थे।
Credit: IPL/BCCI
2016 में तो उनकी टीम आईपीएल चैंपियन भी बनी थी।
Credit: IPL/BCCI
ब्रावो और भुवी को छोड़कर कोई भी गेंदबाज दो बार पर्पल कैप नहीं जीत पाया है।
Credit: IPL/BCCI
Dwayne Bravo and Bhuvneshwar Kumar Win Two Time Purple Cap In Ipl History
Tap to visit TimesNow Hindi
Times Now Navbharat